Chaibasa. हाटगम्हरिया प्रखंड व टोंटो थाना क्षेत्र के कोचड़ा-जामडीह मुख्य मार्ग की पुलिया पर रविवार तड़के 5:30 बजे एक कार (ओडी-02सी-4007) दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. जानकारी के अनुसार, एक दंपती भुवनेश्वर से रांची जा रहे थे. घने कोहरे के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो जाने से पुलिया पर से 15 फीट नीचे धान के खेत में गिर गयी. हादसे में दंपती बाल-बाल बच गये. लेकिन किसान का पका हुआ धान बर्बाद हो गया. गौरतलब है कि पिछले 20 दिनों के अंतराल में यह चौथी घटना है. इसके बावजूद प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगी है. जबकि आये दिन जिले के अधिकारी व जन प्रतिनिधि इस सड़क मार्ग पर आवाजाही करते हैं. लेकिन जन सुरक्षा पर किसी का ध्यान नहीं है. यहां नवंबर में 1 व 7 को दो बाइक और 15 व 17 को दो चार पहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं.
Chaibasa Accident: हाटगम्हरिया में कुहासे की वजह से पुलिया से 15 फीट नीचे गिरी कार, बाल-बाल बचे सवार
Related tags :