Galudih . साइबर अपराधियों ने फोन पे में रुपये पेमेंट करने की बात कह कर चिकेन शॉप के युवक के बैंक खाते से 38200 रुपये उड़ा लिये. पायरागुड़ी गांव के बिरहीगोड़ा टोला निवासी भुक्तभोगी कालो सोना भकत ने बताया कि वह खड़िया कॉलोनी चौक के पास पोल्ट्री चिकेन दुकान चलाता है. सोमवार को उसके मोबाइल में अजगर अली नामक व्यक्ति का फोन आया. उसने बताया गया कि तीन दिन तक 15 किलो करके चिकेन चाहिए. पेमेंट फोन पे पर करूंगा. आप चिकेन काटकर तैयार रखें. चिकेन लेने लड़का भेज रहा हूं. आप अपना फोन पे नंबर बताओ. कालो सोना भकत ने बताया कि फोन पे वाला नंबर उनकी पत्नी बंदना भकत के पास रहता है. नंबर देने के बाद ठग ने पत्नी को कॉल किया. पत्नी को कहा कि आप फोन पे पर जाइये और जैसा मैं कहता हूं, वैसा कीजिए. फिर ठग ने फोन पे पर मनी रिक्वेस्ट भेजा. यूपीआई पिन दबाने को कहा. पत्नी द्वारा यूपीआई पिन दबाते ही अकाउंट खाली हो गया. बाद में नंबर पर कॉल करने पर ठग ने गाली गलौज की और धमकी देने लगा.
Galudih Cyber crime: गालूडीह में साइबर ठगी, चिकेन शॉप में मुर्गा खरीदने के लिए फोन किया, फिर झांसा देकर खाते से निकाल लिये 38200 रुपये
Related tags :