Jamshedpur. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के 85 कमेटी मेंबर पद के लिए हो रहे चुनाव के लिए गुरुवार को 137 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा. शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है. इसके उपरांत प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन होगा. 23 नवंबर को नामांकन पत्र की जांच के उपरांत प्रत्याशियों की सूची प्रकशित होगी. 25 नवंबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं. नामांकन वापसी के उपरांत फाइनल प्रत्याशियों की सूची और मतदान पत्र के नमूना का प्रकाशन होगा. जबकि 26 नवंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा.
मतदान के उपरांत शाम छह बजे से ओल्ड कैंटीन कम्युनिकेशन हॉल में मतगणना शुरू होगी. मतगणना के समाप्ति के उपरांत नवनिर्वाचित कमेटी मेंबरों की पहली बैठक होगी. देर रात पदाधिकारियों का चुनाव होगा. गुरुवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार वोटर लिस्ट का फाइनल प्रकाशन कर दिया गया. यूनियन के 5516 कर्मचारियों की सदस्यता वाली टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन 85 कमेटी मेंबर को चुनने के लिए मतदान करेंगे. चुने गये कमेटी मेंबर से 25 ऑफिस बियरर चुने जायेंगे.
यहां सबसे ज्यादा प्रत्याशी
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव में सबसे ज्यादा वर्ल्ड ट्रक से दस प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा. नामांकन पत्र खरीदने वालों में आरआर दुबे, जुगनू बर्मा, मनोज कुमार सिंह, संतोष जायसवाल, भोला सिंह, डीजे घोष, अनूप सिंह, प्रवीण सिंह, सीबी सिंह, संतोष सिंह शामिल हैं.