Ranchi. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लगेज स्क्रीनिंग सिस्टम शुरू कर दिया गया है. यह जानकारी एयरपोर्ट निदेशक केके मौर्या ने दी. उन्होंने बताया कि अब यात्रियों को लगेज स्क्रीनिंग के लिए लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा. यात्री सीधे बोर्डिंग जांच करायेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों इसका ट्रायल किया गया था, जो सफल रहा. नयी व्यवस्था के तहत स्क्रीनिंग की नयी सुविधा शुरू की गयी है.
इनलाइन बैगेज स्क्रीनिंग सिस्टम (आइएलबीएस) से विमान यात्रियों के सामान की जांच होगी और समय भी बचेगा. श्री मौर्या ने कहा कि विमान यात्री अपने लगेज में कोई ऐसी चीज नहीं रखें, जिससे उन्हें जांच के दौरान पकड़े जाने पर परेशानी हो. उन्होंने बैटरी, चार्जर, लाइटर, पावर बैंक आदि लगेज में नहीं रखने की बात कही. उन्होंने उक्त सामान हैंड बैग में रखने की बात कही. साथ ही कहा कि यात्री अपने साथ क्या-क्या ले जा सकते है, इसकी जानकारी टिकट के पीछे दी जाती है.
जानें क्या है आइएलबीएस
इनलाइन बैगेज स्क्रीनिंग सिस्टम (आइएलबीएस) से विमान यात्रियों के सामान की जांच शुरू कि गयी है. प्रत्येक सामान को पहलेवाले सिस्टम की तुलना में नयी प्रणाली में मल्टीलेवल पर प्रदर्शित किया जाता है. यह सामान को 360 डिग्री दृश्य देता है, जो स्क्रीनिंग की गुणवत्ता को बढ़ाता है. यदि सामान की संख्या ज्यादा है, तो प्रति घंटे बैगेज स्क्रीनिंग करीब 1800 होगी. नयी प्रणाली से स्क्रीनिंग में बहुत तेजी आयेगी और अधिक कुशलता से जांच संभव होगी.