Jamshedpur. जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा में मंत्री बन्ना गुप्ता को 7863 वोटों से शिकस्त मिली. इस चुनाव में उन्होंने पिछले हर चुनाव से अधिक मेहनत किया था. यही कारण रहा कि क्षेत्र के 95,768 लोगों ने उन पर विश्वास किया, उन्हें वोट दिया.
हालांकि, इतने वोट लाकर भी वे जीत नहीं सके. इस हार के कारणों की समीक्षा वे खुद कर रहे हैं. हालांकि, मुसलिम बहुल इलाके के मतदाताओं ने खुलकर कांग्रेस को समर्थन किया.
कई ऐसे मुसलिम बहुल इलाके के बूथ रहे, जहां सिर्फ कांग्रेस को ही वोट मिला जबकि सरयू राय को शून्य वोट आये. ऐसे करीब एक दर्जन सीट थे, जहां सरयू राय को एक भी वोट नहीं मिले. लेकिन हिंदू बहुल इलाके में पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता को वोट मिला.
सोनारी और कदमा ने सरयू राय को काफी लीड दे दिया. इस कारण उनकी जीत सुनिश्चित हुई. बिष्टुपुर में वैसे तो सरयू राय को वोट मिला, लेकिन धातकीडीह इलाके में मुसलिम मतदाताओं ने फिर से बन्ना गुप्ता को ही वोट दिया.धातकीडीह के मतदान केंद्रों में सरयू राय को 6, 8, 10 जैसे वोट ही मिले. यह तय हो गया कि मुसलिम मतदाताओं ने एनडीए को नकार दिया है.
सोनारी में अगर बूथवार आंकलन करें तो यहां बन्ना गुप्ता को सरयू राय की तुलना में 70 फीसदी कम वोट मिले. अपेक्षाकृत हर बूथ पर औसतन 200 की लीड से सरयू राय आगे बढ़ते रहे. यह स्थिति पहले नंबर बूथ से शुरू होकर 44 नंबर बूथ तक रही.
पहली बार सोनारी जीईएल चर्च मध्य विद्यालय के बूथ नंबर 45 से बन्ना गुप्ता के लिए सुखद खबर आयी. इस बूथ पर बन्ना गुप्ता को 554 जबकि सरयू राय को 223 वोट मिले. लेकिन यह स्थिति बरकरार नहीं रह पायी. इसके बाद फिर शुरू हुआ पीछे रहने का खेल हो निरंतर चलता रहा.
सोनारी, कदमा, साकची, बिष्टुपुर में बन्ना गुप्ता को अधिक वोट नहीं मिल सका. इस बार सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि सरयू राय को इस बार मुस्लिम बहुल इलाके में भी कुछ बूथ पर ठीक-ठाक वोट मिले.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी मध्य विद्यालय में बूथ नंबर 278 में बन्ना गुप्ता को 589 तो सरयू राय को 139 जबकि बूथ संख्या 279 पर बन्ना गुप्ता को 338 तो सरयू राय को 223 वोट मिले.
जवाहरनगर उर्दू मध्य विद्यालय में बने बूथ नंबर 314 में बन्ना गुप्ता को जहां 453 वोट मिले तो सरयू राय को भी यहां 139 वोट मिले. मंत्री बन्ना गुप्ता को मानगो क्षेत्र से वोट जरूर मिले, लेकिन मतदान वाले दिन दोपहर करीब एक बजे के बाद से मतदाता वोट देने बाहर नहीं निकले, जिस वजह से इस क्षेत्र में वोटिंग का प्रतिशत अपेक्षाकृत कुछ कम हुआ, और यही बन्ना गुप्ता की हार के प्रमुख कारणों में से एक महत्वपूर्ण कारण बना.
कुमार मनीष,9852225588