Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsPoliticsSlider

Hemant Oath Ceremony: आज शाम 4 बजे हेमंत सोरेन अकेले लेंगे शपथ, मंत्रिमंडल का विस्तार बाद में, राहुल गांधी, शरद पवार, ममता बनर्जी सहित कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

Ranchi. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन 28 नवंबर को अकेले रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार बृहस्पतिवार को शाम चार बजे सोरेन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. झामुमो नेता सोरेन (49) चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. हाल में हुए विधानसभा चुनाव में सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गमलियाल हेम्ब्रोम को 39,791 मतों के अंतर से हराकर बरहेट सीट बरकरार रखी. सोरेन ने कहा, ‘मैं झारखंड के लोगों का हमारे नेतृत्व पर निरंतर भरोसा रखने के लिए आभारी हूं. यह जीत लोगों की आकांक्षाओं को दर्शाती है और हम उन्हें पूरा करने की दिशा में काम करेंगे. श्री सोरेन ने बुधवार शाम समारोह स्थल का भी निरीक्षण किया.उनके साथ कल्पना सोरेन मौजूद थीं.

विधायकों की शपथ के बाद मंत्रिमंडल की शपथ

विधायकों की शपथ के बाद मंत्रिमंडल की शपथ होगी. शपथ ग्रहण समारोह में कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. दरअसल, माले ने अब तक सरकार में शामिल होने पर फैसला नहीं लिया है. इसके लिए 29 नवंबर को बैठक बुलाई है. यह भी हेमंत के अकेले शपथ लेने का कारण माना जा रहा है.

2000 से अधिक अतिरिक्त जवान तैनात होंगे
नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है. मुख्य सचिव अलका तिवारी और कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल खुद तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रही हैं. अलका तिवारी ने मंगलवार को डीजीपी अजय कुमार सिंह और अन्य वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की. पुलिस मुख्यालय की ओर से 2000 अतिरिक्त फोर्स तैनात करने का निर्देश दिया गया है. शपथ ग्रहण समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ नेता आएंगे. वीआईपी मूवमेंट के लिए अलग से प्लान तैयार किया गया है.

दिसंबर के पहले हफ्ते में होगा पहला सत्र
छठी झारखंड विधानसभा का पहला सत्र दिसंबर के पहले हफ्ते में होगा। यह पांच या छह दिसंबर को शुरू हो सकता है. यह सत्र पांच-छह कार्यदिवस का हो सकता है. कैबिनेट की पहली बैठक में सत्र बुलाने पर निर्णय लिया जाएगा और प्रोटेम स्पीकर का चुनाव होगा. फिर सत्र बुलाने ओर प्रोटेम स्पीकर के बारे में राज्यपाल को जानकारी दी जाएगी. इसके बाद प्रोटेम स्पीकर को राजभवन में शपथ दिलाई जाएगी. सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे. इसके बाद स्पीकर के चुनाव की प्रक्रिया.

शपथ में इंडिया गठबंधन की दिखेगी ताकत
महाराष्ट्र में कांग्रेस की करारी हार के बाद इंडिया गठबंधन को झारखंड ने ही ऑक्सीजन दिया है. ऐसे में गठबंधन अपनी ताकत दिखाने के लिए रांची में एकजुट होगा. अब तक 10 पार्टियों के 18 शीर्ष नेताओं ने आने पर सहमति जताई है. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, एनसीपी (शरदचंद्र गुट) के अध्यक्ष शरद पवार, टीएमसी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मेघालय के सीएम कोंराड कोंगकल संगमा, पंजाब के सीएम भगवंत मान, भाकपा माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना (यूटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदय स्टालिन, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी. के. शिवकुमार, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और आप सांसद संजय सिंह आएंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now