Jharkhand NewsPoliticsSlider

झारखंड के 24 साल में बने 14 मुख्यमंत्री, हेमंत सोरेन 2013 में पहली बार बने थे मुख्यमंत्री

Ranchi. झारखंड राज्य की स्थापना के 24 साल में 14 मुख्यमंत्रियों की शपथ ले चुके हैं. झारखंड में हेमंत साेरेन के चाैथीबार मुख्यमंत्री पद व गोपनीयता की शपथ लेने के साथ राजनीतिक रिकाॅर्ड बन गया. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही हेमंत सोरेन राज्य के 24 वर्ष के इतिहास में अब तक चार बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले पहले राजनेता बन गए. उनके पिता शिबू सोरेन और भारतीय जनता पार्टी के अर्जुन मुंडा तीन-तीन बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ चुके हैं.

गुरुवार काे माेहराबादी मैदान पर आयाेजित शपथग्रहण समाराेह में प्रदेश के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने हेमंत साेरेन काे पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया गठबंधन की भी एकजुटता दिखी.

हेमंत सोरेन ने गुरुवार को 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. 24 साल के झारखंड में अब तक 14 मुख्यमंत्री हुए. प्रदेश में 2009-2013 के बीच तीन बार राष्ट्रपति शासन भी लग चुका है. इसके अलावा शिबू सोरेन सिर्फ 10 दिन के लिए मुख्यमंत्री बने. निर्दलीय विधायक मधु कोड़ा भी मुख्यमंत्री का पद संभाल चुके हैं.

हेमंत सोरेन पहली बार 13 जुलाई 2013 को मुख्यमंत्री बने थे. वे इस पद पर 28 दिसंबर 2014 तक रहे. दूसरी बार 29 दिसंबर 2019 को मुख्यमंत्री बने. वे इस पद पर दो फरवरी 2024 तक रहे. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री बने, जो दो फरवरी से चार जुलाई 2024 तक मुख्यमंत्री पद पर रहे. चंपाई सोरेन का कार्यकाल 153 दिनों का रहा. इसके बाद जेल से जमानत पर रिहा हाेने के बाद हेमंत ने फिर तीसरी बार 4 जुलाई, 2024 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. हेमंत सोरेन ने चाैथी बार 28 नवंबर को राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.

शपथ लेने से पहले हेमंत ने लिया मां-पिता का आशीर्वादमाेहराबादी मैदान पर शपथ लेने जाने से पहले हेमंत साेरेन ने अपने पिता शिबू सोरेन और मां रूपी सोरेन से आशीर्वाद लिया और उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में साथ ले गए. शपथ ग्रहण में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, रूपी सोरेन, तारिक अनवर, बीके हरि प्रसाद, सांसद पप्पू यादव, कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत, झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कर्माटक के डिप्टी मुख्यमंत्री डीके शिव कुमार, माकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, राजद के प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण सहित कई नेता मौजूद रहे. वहीं चीफ सेक्रेट्री अलका तिवारी और राज्यपाल के प्रधान सचिव नीतिन मदन कुलकर्मी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

कौन कितने समय तक रहा मुख्य़मंत्री

  • 1. बाबूलाल मरांडी- 15 नवंबर 2000 से 18 मार्च 2003
  • 2. अर्जुन मुंडा- 18 मार्च 2003 से दो मार्च 2005
  • 3. शिबू सोरेन- दो मार्च 2005 से 12 मार्च 2005
  • 4. अर्जुन मुंडा-12 मार्च 2005 से 18 सितंबर 2006
  • 5. मधु कोड़ा- 18 सितंबर 2006 से 28 अगस्त 2008
  • 6. शिबू सोरेन- 28 अगस्त 2008 से 18 जनवरी 2009
  • 7. शिबू सोरेन- 30 दिसंबर 2009 से 31 मई 2010
  • 8. अर्जुन मुंडा- 11 सितंबर 2010 से 18 जनवरी 2013
  • 9. हेमंत सोरेन- 13 जुलाई 2013 से 23 दिसंबर 2014
  • 10. ऱघुवर दास- 29 दिसंबर 2014 से 28 दिसूंर 2019
  • 11. हेमंत सोरेन- 29 दिसंबर 2019 से 31 जनवरी 2024
  • 12. चंपाई सोरेन- 2 फरवरी 2024 से तीन जुलाई 2024
  • 13. हेमंत सोरेन- 04 जुलाई 2024 से 27 नवंबर, 2024 तक
  • 14. हेमंत सोरेन – 28 नवम्बर, 2024

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now