Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Hemant Cabinet expansion: हेमंत सोरेन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार 5 दिसंबर को, कल सौंपी जाएगी लिस्ट, राजभवन में शपथ ग्रहण

  • कैबिनेट की पहली बैठक में 9-12 दिसंबर तक विधानसभा सत्र बुलाने का फैसला किया गया है.

Ranchi. हेमंत सरकार के मंत्रियों का पेंच सुलझ गया है. मंत्रिमंडल का विस्तार 5 दिसंबर को हो सकता है. बुधवार को राजभवन में मंत्रियों की लिस्ट सौंप दी जाएगी. गुरुवार दोपहर 12 बजे राजभवन में ही शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.
सीएम हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में अकेले शपथ ली थी. कांग्रेस के मंत्रियों का नाम तय नहीं होने के कारण मंत्रिमंडल की शपथ नहीं हो सकी थी.

कांग्रेस में विधायक दिल्ली में मंत्री पद के लिए लॉबिंग कर रहे थे.
दो दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात की थी. बताया जा रहा है कि उन्होंने कांग्रेस के विधायकों की सूची आलाकमान को सौंप दी है.

11 मंत्रियों की शपथ लेने की संभावना

झामुमो के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के ग्यारह मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है. सोरेन ने 28 नवंबर को झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. इक्यासी सदस्यीय झारखंड विधानसभा में ‘इंडिया’ गठबंधन को 56 सीटें मिलीं जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले राजग को 24 सीटें मिलीं. कैबिनेट की पहली बैठक में 9-12 दिसंबर तक विधानसभा सत्र बुलाने का फैसला किया गया है.

काग्रेस को 4,राजद को एक मंत्री पद
झामुमो के वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी नियमित अध्यक्ष चुने जाने तक ‘प्रोटेम स्पीकर’ (अस्थायी अध्यक्ष) के रूप में कार्यवाही का संचालन करेंगे. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस को चार और राजद को एक मंत्री पद मिलने की संभावना है, जबकि भाकपा (माले) को भी एक मंत्री पद मिल सकता है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now