Gudabanda. राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में पूर्वी सिंहभूम जिले के झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय गुड़ाबांदा की छात्राओं ने राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त कर नाम रौशन किया है. प्रतियोगिता रांची के जेसीईटीआर में आयोजित हुई. यह राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता 2024-25 के कला उत्सव तथा पारंपरिक कहानी वाचक (नाटक) प्रतियोगिता आयोजित हुई थी. इसमें झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय गुड़ाबांदा के छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं प्रतियोगिता 3 और 4 दिसंबर को हुई थी. कला उत्सव पार्वती मुंडा तथा नाटक में जिया रानी मुंडा, बबिता महतो, दीपिका महतो, सुषमा महतो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर के प्रतियोगिता कैंप में चयन हुआ है. अभिभावक और शिक्षको ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं.
State Level Art Festival: झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय Gudabanda की छात्राओं ने लहराया परचम, कला उत्सव में राज्य में हासिल किया तीसरा स्थान
Related tags :