FeaturedJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur Panchayat Committees: पंचायत समिति ने 2.53 करोड़ की 77 योजनाओं को पारित किया, योजना वितरण में पक्षपात का आरोप, जताया विरोध

Jamshedpur. जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 अंतर्गत योजना पारित करने के लिए पंचायत समितियों की एक बैठक प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में 2.53 करोड़ की लागत बनने वाली 77 विभिन्न योजनाओं को पारित किया गया. इनमें नाली, कल्वर्ट, जलमीनार, शौचालय, पेवर्स ब्लॉक, स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों की चहारदीवारी आदि प्रमुख है. बैठक में प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन, उपप्रमुख शिव कुमार हांसदा, बीडीओ सुमित प्रकाश, रैना पूर्ति, सुनील गुप्ता, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, प्रखंड समन्वयक समेत काफी संख्या में पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे.

पंचायत समिति की बैठक में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ने वित्तीय वर्ष 2024 – 25 अंतर्गत 70 पंचायत समिति सदस्यों की योजना एवं योजना की राशि के बारे में विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया. योजना व राशि का वितरण एक समान नहीं करने पर पंचायत समिति सदस्यों ने विरोध जताया. पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता का आरोप था कि खास लोगों को तीन-चार योजनाएं दी गयी हैं. सभी पंचायत समिति को एक-एक योजना दी जानी चाहिए थी. वहीं पंसस द्रौपदी मुंडा ने भी असमान योजना वितरण को गलत बताया. इस संबंध में पंसस ने बीडीओ सुमित प्रकाश से जवाब-तलब भी किया. बीडीओ सुमित प्रकाश ने पंचायत समिति सदस्यों को योजना वितरण में सुधार करने का आश्वासन दिया. वहीं दूसरी ओर पंचायत समिति सदस्यों ने योजना व राशि का समान वितरण नहीं करने की शिकायत जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों को करने का निर्णय लिया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now