FeaturedJamshedpur NewsSlider

अल्पसंख्यक सहायता प्राप्त संस्थानों में शिक्षकों के रिक्त पद अगले तीन माह में भरें जाये

  • अध्यक्ष, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान आयोग ने उपायुक्त, कल्याण व शिक्षा विभागीय पदाधिकारी एवं अल्पसंख्यक विद्यालय/ कॉलेज के प्रतिनिधि के साथ की बैठक

जमशेदपुर. समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान आयोग के अध्यक्ष डॉ. शाहिद अख्तर ने उपायुक्त अनन्य मित्तल, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री शंकराचार्य समद, जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार और जिले में अवस्थित प्रारंभिक एवं माध्यमिक अल्पसंख्यक सहायता प्राप्त विद्यालय/ कॉलेज के सचिव, प्राचार्य व समिति के सदस्य के साथ बैठक किया . बैठक में अल्पसंख्यक आयोग द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला गया, साथ ही अल्पसंख्यक विद्यालय/ कॉलेज के प्रतिनिधियों से उनके संचालन एवं अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई . सभी को उनके अधिकार क्षेत्रों एवं अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उनके सार्थक योगदान पर वृहद रूप से चर्चा हुई. बैठक में उपस्थित विद्यालय के समिति सदस्यों द्वारा कतिपय बिंदुओं पर अध्यक्ष महोदय एवं जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया गया . जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा सभी अल्पसंख्यक संस्थानों एवं शिक्षा विभागीय पदाधिकारी के साथ नियमित प्रतिमाह बैठक कर समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु आश्वस्त किया गया.

अध्यक्ष, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान आयोग द्वारा अल्पसंख्यक संस्थानों में मातृ भाषा को बढ़ावा देने हेतु पठन-पाठन किए जाने एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों का अनुपालन करते हुए शिक्षा का अलख जगाये रखने हेतु आग्रह किया गया जिससे बेहतर राष्ट्र निर्माण में उनका अभूतपूर्व योगदान जारी रहे. वहीं जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी अल्पसंख्यक संस्थानों में रिक्त पड़े पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now