Jamshedpur. जमशेदपुर केनेल क्लब की ओर से गुरुवार को जेआरडी टाटा स्पोटर्स कॉम्पलेक्स के आर्चरी ग्राउंड में 34वां व 35वां एफसीआइ डॉग शो और 77वां व 78वां चैंपियनशिप डॉग शो का आगाज हुआ. मुख्य अतिथि उपायुक्त अनन्य मित्तल ने इसके शुरू होने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि लोगों को डॉग के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए. मीडिया से बातचीत के क्रम उन्होंने कहा कि जिले में डॉग स्कॉट पर विचार किया जायेगा. सब कुछ लाइनअप कर बात आगे बढ़ायी जायेगी. स्ट्रीट डॉग के बारे में उन्होंने कहा कि नगर निगम से इस दिशा में बात की जायेगी.
रतन डाटा के डॉग के प्रति लगाव को याद भी किया गया. रुचि नरेंद्रन ने कहा कि रतन टाटा ने लोगों को डॉग से प्यार करने के लिए इंस्पायर किया. उनके कारण ही मुंबई में श्वान के लिए अलग हॉस्पिटल खोला गया है. मौके पर शो के चेयरमैन चाणक्य चौधरी व अन्य मौजूद रहे. अतिथियों और सभी जजों का स्मृति चिह्न और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया.
जमशेदपुर केनेल क्लब के सचिव सुदिप्तो सरकार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. टाटा मोटर्स के डॉग त्रिशूल (ट्रेनर एसएस सेन) ने मुख्य अतिथि और टाटा स्टील के डॉग रिया (ट्रेनर केके सिंह) ने चाणक्य चौधरी को गुलदस्ता भेंट किया. कार्यक्रम का संचालन स्नेहल हडस ने किया. पूर्वाह्न दस बजे से ओबेडियंस टेस्ट क्लास 5, 6 और 7 शुरू हो गया. ओबेडियंस टेस्ट होने के कारण शो के दौरान अन्य नस्ल के प्रतिभागी श्वान कम दिखे. हालांकि, शहर के कई डॉग लवर अपने-अपने श्वान के साथ शो देखने आये थे.