Jamshedpur. हिंदू उत्सव समिति के द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर दोमुहानी में दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन 13-14 जनवरी को किया जायेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन सोमवार को होगा, जिसमें नदी और पर्यावरण पर गोष्ठी होगी. नदी की स्वच्छता ओर पर्यावरण का संरक्षण कैसे हो, इसको लेकर लोगों को जागरूक किया जायेगा. मंगलवार को भव्य गंगा आरती का आयोजन होगा. कार्यक्रम की शुरुआत नदी पूजन एवं अभिषेक के साथ होगी. कार्यक्रम में मुख्य मार्गदर्शक के रूप में बनारस से संत तपोमूर्ति त्रिदंडीस्वामी की उपस्थिति रहेगी. आरती से पहले समूह द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी. नृत्य रुपांतरण में गंगाजी का धरती पर अवतरण का दृश्य रूपांतरित होगा. दोमुहानी संगम महोत्सव 2025 को लेकर रविवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में संरक्षक शिवशंकर सिंह, शंकर रेड्डी, अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने उक्ताशय संबंधी जानकारी साझा की. समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि सोमवार को पर्यावरण पर चर्चा के पश्चात स्कूल के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. तत्पश्चात लोक गायक सोनू सिंह दुलरुवा अपनी प्रस्तुति देंगे.
Dumuhani Sangam Festival: मकर संक्रांति पर दोमुहानी में संगम महोत्सव 13-14 जनवरी को, आज पर्यावरण गोष्ठी, कल बनारस की तर्ज पर गंगा आरती, हिंदू उत्सव समिति भव्य तैयारियों में जुटी
Related tags :