Jamshedpur. पीएमश्री केजीबीबी पटमदा, पूर्वी सिंहभूम की 25 छात्राओं की टीम चैंपियन बनी. सुदूर पटमदा से देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंची छात्राओं की चैंपियन टीम को राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ ने ट्रॉफी, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता में देश के 13 राज्यों से 16 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें पटमदा की छात्राओं ने बाजी मारी.
छात्राओं की इस बैंड टीम में पार्वती महतो, आशालता महतो, पिंकी महतो, कल्याणी महतो, ममता महतो, बसंती महतो, बरसा रानी माझी, साधन महतो, बासंती महतो, सुफलता कर्मकार, रूपाली टुडू, प्रमिला महतो, रूमा महतो, कल्पना टुडू, पूजा रानी महतो, रिया महतो, छाया महतो, सविता महतो, उषा रानी सोरेन, पल्लवी महतो, शुक्रमणि सोरेन व बरनाली माझी शामिल हैं. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पटमदा की 25 दलीय छात्राओं की टीम 21 जनवरी को रांची से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. छात्राओं की यह बैंड 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के पैरेड में भी हिस्सा लेगी. मौके पर छात्राओं के साथ विद्यालय की वार्डन रजनी मुर्मू, शिक्षिका सारो हांसदा, लेखापाल आलोक रंजन गोराई शामिल थे. पटमदा की छात्राओं की 25 सदस्यीय टीम के राष्ट्रीय स्तर पर चैंपियन होने से पूरे पटमदा में जश्न का माहौल है.