सरायकेला-खरसावां जिला में भू माफियाओं का चल रहा है सिंडिकेट ?
जिले में भू माफियाओं द्वारा एक सिंडिकेट की तरह काम किया जा रहा है । भू माफिया सरकारी एवं कमजोर वर्ग के लोगों के जमीन पर गीद्ध दृष्टि जमाए हुए हैं ।शाम- दाम- दंड के तहत जमीन पर कब्जा जमाने में लगे हुए हैं ।
जिले में जमीन पर
जबरन कब्जा रूकने का नाम ही नही ले रहा है । फिलहाल मामला चांडिल थाना क्षेत्र के रामगढ़ के एन एच 33 के किनारे 93 डिसमिल जमीन को लेकर सामने आया है l जमशेदपुर के दंवग व्यक्ति द्वारा कब्जा करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है ।चांडिल थाना क्षेत्र के रामगढ़ एन एच 33 के किनारे जीरामनी सिंह सरदार के नाम पर 93 डिसमिल खतियानी जमीन है जो पीछे 2 वर्षो से जमशेदपुर के दवंगो द्वारा जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि उक्त जमीन को लेकर सरायकेला न्यायलय में मामला लम्बित है । दबंगो द्वारा जमीन पर निर्माण कार्य करने का प्रयास किया जा रहा था । जिसको लेकर स्थानीय महिला समिति ने निर्माण का कार्य का विरोध करते हुए कार्य को रुकवा दिया गया है। वही प्राप्त जानकारी के अनुसार पोटका विधायक संजीव सरदार अपने दल बल के साथ आकर निर्माण कार्य करवाने का प्रयास किया गया, परंतु महिला समिति एवं ग्रामीणों के जोरदार विरोध के बाद विधायक चलते बने ।
मामला सरायकेला न्यायलय मे चल रहा है यह तीसरा व्यक्ति द्वारा जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है । इसी तरह के भू माफियाओं द्वारा साठगांठ कर स्थानीय प्रशासन एवं ने नेताओं के संरक्षण के बल पर राजनगर, गम्हरिया सहित पूरे जिले में सरकारी जमीन और कमजोर वर्ग के जमीन पर गिद्ध दृष्टि बनाए हुए हैं ,कि कब मौका मिले तो कब्जा जमा बैठे हैं। लेकिन प्रशासन की बीच-बीच में करवाई से भू माफियाओं की बेचैनी बढ़ जाती है। जिले में जहां प्रशासन डाल डाल ,वही भूमाफिया पात पात पर चल रहे हैं।
ए के मिश्र
सरायकेला-खरसावां जिला में भू माफियाओं का चल रहा है सिंडिकेट ?
Related tags :