Breaking NewsFeatured

जुबली पार्क रोड बंद करने  के प्रयास पर एकता विकास मंच ने जताया आपत्ति और विभिन्न सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलो एवं विपक्ष से इस मुद्दे पर अपनी नीति स्पष्ट करते हुए जनहित के मुद्दे पर विरोध करने का किया अपील

जुबली पार्क रोड बंद करने  के प्रयास पर एकता विकास मंच ने जताया आपत्ति और विभिन्न सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलो एवं विपक्ष से इस मुद्दे पर अपनी नीति स्पष्ट करते हुए जनहित के मुद्दे पर विरोध करने का की अपील


एकता विकास मंच की एक अति आवश्यक बैठक जमशेदपुर के जुबली पार्क गेट को बंद करने को लेकर केंद्रीय अध्यक्ष ए के मिश्र के आवास पर बैठक की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एकता विकास मंच जुबली पार्क की गेट बंद करने के फैसले का विरोध करेगा, और इसके लिए शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल माननीय मुख्यमंत्री ,मुख्य सचिव और कोल्हान आयुक्त से मिलकर एक मांग पत्र सौंपेगा। टाटा कंपनी द्वारा पूर्व में भी इसे बंद करने का प्रयास किया गया था। परंतु तत्कालीन उपायुक्त अमिताभ कौशल के द्वारा जनहित के मुद्दे को देखते हुए टाटा कंपनी के मंसूबे पर पानी फेर दिया गया । जनहित के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए जनहित में गेट नहीं बंद करने का फैसला लिया था ।परंतु आज टाटा कंपनी अपने मंसूबे में कामयाब होती नजर आ रही है ।जो जनहित के लिए काफी दुखद है। इस मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों सामाजिक संगठनों को मिलकर जनहित के इस मुद्दे को जोरदार तरीके से विरोध करते हुए किसी भी कीमत में जुबली पार्क मेन गेट को बंद नहीं करने देना चाहिए ।इसके लिए एकता विकास मंच आज की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि मंच सांसद ,विधायक सहित सभी राजनीतिक दलों के लोगों से मिलकर इसे बंद नहीं करने के लिए एक जागरूकता अभियान चलाएगा ,और इसके लिए शीघ्र ही एकता विकास मंच का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय मुख्यमंत्री मुख्य सचिव और कोल्हान आयुक्त से मिलकर बंद नहीं करने के लिए जनहित में मांग करेगा।

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now