Breaking NewsFeaturedJamshedpur News

एनिमल एक्ट के तहत जमशेदपुर के जुबली पार्क रोड बंद करने के बजाए मरीन ड्राइव को बंद करने से जीव-जंतुओं को भारी वाहनों के प्रेशर हॉर्न एवं शोरगुल से मिलेगी मुक्ति! वाहनों के लिए जुबली पार्क रोड बंद होने से स्थानीय लोगों को होगी भारी परेशानी, जनहित के इस मुद्दे पर जनप्रतिनिधि की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है जनता l

टाटा स्टील की वर्षों पुरानी मांग स्वता पूरी होती दिख रही है, जिला प्रशासन ने टाटा स्टील एवं Jusco से प्रस्ताव मांगा है कि क्यों ना जुबली पार्क रोड को वाहनों के आवागमन से वंचित कर दिया जाए?

ज्ञात हो कि इस प्रकार के प्रस्ताव पूर्व में भी उपायुक्त रहे अमिताभ कौशल के कार्यकाल के दौरान आया था पर इस प्रस्ताव पर विराम लगा दिया गया था l

स्थानीय लोगों की मानें तो एनिमल एक्ट का लागू होना एवं पार्क में घूमने आने वाले लोगों के जानमाल की सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है ,ऐसे में जुबली पार्क रोड को वाहनों से मुक्त कराने के बजाय या साथ-सथ मरीन ड्राइव रोड को भी भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा देना चाहिए ,क्योंकि जितना ध्वनि- प्रदूषण एवं शोरगुल छोटे वाहनों के जुबली पार्क रोड में चलने से होता है उससे कई गुना ज्यादा शोरगुल भारी वाहनों के  प्रेशर होरन  के बजने से मरीन ड्राइव पर होता है l इसे यू समझे की पशु पक्षियों के लिए जुबली पार्क रोड पर  छोटे-छटे वाहन चलने से कई गुना ज्यादा परेशानी मरीन ड्राइव पर भारी वाहनों के चलने से होता हैl

स्थानीय लोग बताते हैं कि जुबली पार्क रोड बंद होने से लोगों को दो-तीन किलोमीटर अधिक का सफर करना पड़ेगा, स्थानीय लोगों की माने तो स्थानीय सांसद, मंत्री ,विधायक गण को इस संबंध में जिला प्रशासन एवं सरकार से बातचीत कर ऐसा प्रयास करना चाहिए ताकि जुबली पार्क की घेराबंदी कर पार्क में घूमने वाले लोगों के जानमाल की सुरक्षा भी हो सके एवं स्थानीय लोग पूर्व की भांति जुबली पार्क वाले सड़क का प्रयोग करते रहे l स्थानीय लोगों की इन समस्याओं पर जनप्रतिनिधि कितना प्रयास करेंगे यह तो आने वाला समय बताएगा l

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now