टाटा स्टील की वर्षों पुरानी मांग स्वता पूरी होती दिख रही है, जिला प्रशासन ने टाटा स्टील एवं Jusco से प्रस्ताव मांगा है कि क्यों ना जुबली पार्क रोड को वाहनों के आवागमन से वंचित कर दिया जाए?
ज्ञात हो कि इस प्रकार के प्रस्ताव पूर्व में भी उपायुक्त रहे अमिताभ कौशल के कार्यकाल के दौरान आया था पर इस प्रस्ताव पर विराम लगा दिया गया था l
स्थानीय लोगों की मानें तो एनिमल एक्ट का लागू होना एवं
स्थानीय लोग बताते हैं कि जुबली पार्क रोड बंद होने से लोगों को दो-तीन किलोमीटर अधिक का सफर करना पड़ेगा, स्थानीय लोगों की माने तो स्थानीय सांसद, मंत्री ,विधायक गण को इस संबंध में जिला प्रशासन एवं सरकार से बातचीत कर ऐसा प्रयास करना चाहिए ताकि जुबली पार्क की घेराबंदी कर पार्क में घूमने वाले लोगों के जानमाल की सुरक्षा भी हो सके एवं स्थानीय लोग पूर्व की भांति जुबली पार्क वाले सड़क का प्रयोग करते रहे l स्थानीय लोगों की इन समस्याओं पर जनप्रतिनिधि कितना प्रयास करेंगे यह तो आने वाला समय बताएगा l