*जे एस सी का फुटबॉल प्रतियोगिता में होगा 40 प्लस का खास प्रदर्शन: विष्णु*
सरायकेला: स्थानीय झारखंड स्पोर्टिंग क्लब (जेएससी) द्वारा ग्राम नीलमोहनपुर (संजय) फुटबॉल मैदान में 25 सितंबर से प्रारंभ दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में 26 सितंबर को होगा 40 प्लस आयु वर्ग के खिलाड़ियों का खास प्रदर्शन।
उक्त क्लब के अध्यक्ष विष्णु बानरा ने नीलमोहनपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा सरायकेला प्रखंड अध्यक्ष सोनाराम बोदरा मैदान में नवनिर्मित मंच का उद्घाटन करेंगे। प्रतियोगिता में 32 टीमें भाग लेंगे।विजेता को 40हजार पुरस्कार मिलेगा। इसके अलावा 40 प्लस आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए भी 26 सितंबर को फुटबॉल प्रतियोगिता होगी। इसमें 8 टीमें भाग लेंगे जमशेदपुर ,खरसावां ,सरायकेला, चक्रधरपुर के टीम इस में भाग लेंगे। बुजुर्ग भी खेलना चाहते हैं इसीलिए उन्हें मौका दिया जा रहा है विजेता को 9हजार राशि मिलेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्लब के पदाधिकारी लादो तियु, कुंवर वान सिंह, सुनील वान सिंह, हर सिंह बानरा, किशोर सुरेन सहित तमाम सदस्यगण सक्रिय है।