जमशेदपुर:उप विकास आयुक्त सड़क सुरक्षा समिति की करते रहे बैठक,वही दूसरी ओर पैसे और पैरवी के बल पर बड़े दुकानदार करते देखे गए फुटपाथ पर कब्जा,जनहित के मुद्दे पर स्थानीय सांसद,विधायक एवं अन्य मौन क्यों ?
पूर्वी सिंहभूम जिले के समाहरणालय सभागार में जिले के उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में यातायात एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हो रही थी, बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर,सड़क सुरक्षा सेल के प्रतिनिधि के अलावा अन्य उपस्थित थे, वहीं दूसरी ओर उसी समय जिले के कई मुख्य बाजार के सड़कों पर दुकानदार पैसे और पैरवी के बल पर फुटपाथ एवं मुख्य सड़क पर ही अतिक्रमण कर दुकान एवं पार्किंग करा रहे हैंl दुकानदारों द्वारा फुटपाथ एवं मुख्य सड़क पर किए जा रहे अतिक्रमण पर जिले के वरीय पुलिस प्रशासन क्या कार्रवाई करेंगे यह भविष्य के गर्त में है !
यह माजरा बिष्टुपुर, साक्ची, जुगसलाई समेत अन्य प्रमुख बाजार में देखा जा सकता हैl शहर के लगभग सभी प्रमुख बाजार के फुटपाथ एवं मुख्य सड़क पर अवैध रूप से अतिक्रमण कराने एवं दुकान सजाने वाले तत्वों पर विधि सम्मत कार्रवाई ना होने पर ना तो स्थानीय सांसद, विधायक एवं अन्य का ध्यान ना जाना चिंतनीय है l प्रशासन को फुटपाथ एवं मुख्य सड़क का अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले तत्वों पर कार्रवाई ना होने से नित्य दिन ऐसे मामलों में इजाफा हो रहा है, अब देखना है कि जिला प्रशासन जनहित के मुद्दे पर क्या कार्रवाई करती है l