Crime NewsJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur ‘Durga Puja Hungama’ : काशीडीह दुर्गा पूजा पंडाल के पास युवक की जमकर पिटाई, गंभीर हालत में टीएमएच में भर्ती, भाजपा नेता अभय सिंह के खिलाफ शिकायत, तनाव, घर के बाहर पुलिस तैनात

Jamshedpur. साकची के काशीडीह दुर्गा पूजा पंडाल के पास में एक गंभीर मारपीट की घटना सामने आई है. स्थानीय युवक धर्मेंद्र यादव को बंधक बनाकर पीटने का आरोप लगाया जा रहा है. घटना के बाद गंभीर हालत में उसे टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. एक पक्ष ने जहां भारतीय जनता पार्टी के नेता अभय सिंह पर अपहरण कर मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी ओर, अभय सिंह का कहना है कि लूटपाट के दौरान ही भीड़ उग्र हो गई और उन युवकों की पिटाई कर दी. मारपीट की घटना में दूसरा धर्मेंद्र सहित अन्य लोगों को चोट लगी है. दोनों पक्ष से साकची थाना में लिखित शिकायत की गई है.

शिकायत के बाद काशीडीह स्थित अभय सिंह के घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गयी है. घायल धर्मेंद्र का कहना है कि वह पूजा पंडाल के पास अपने दोस्तों के साथ खड़ा था कि अचानक अभय सिंह और उसके समर्थक आए और उसे मौके से उठाकर पंडाल के पास ले गए और उसकी जमकर पिटाई की, जबकि इस मामले में अभय सिंह ने बताया कि पिछली बार भी धर्मेंद्र और उसके साथ कुंभ कृष्ण कन्हैया सहित अन्य युवकों ने गोलगप्पा वाले के साथ मारपीट की थी. मामले को लेकर दो पक्षों की अलग-अलग दलीलें सामने आई हैं. घायल धर्मेंद्र यादव के परिजनों ने भाजपा नेता अभय सिंह, उनके भाई निर्भय सिंह और अन्य पर आरोप लगाया है कि धर्मेंद्र को बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा गया.

परिजनों का दावा है कि इससे पहले भी धर्मेंद्र के साथ मारपीट की गई थी और इस बार फिर मौका पाकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. दूसरे पक्ष की तरफ से आरोप लगाया जा रहा है कि धर्मेंद्र यादव मेले में गाड़ी चोरी।करने की कोशिश कर रहा था और युवतियों के साथ छेड़खानी भी कर रहा था. मना करने पर उसने दुकानदारों के।साथ मारपीट शुरू कर दी. स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पीटा और कमिटी के लोगों ने उसे बचाकर पुलिस को सूचित किया. कमिटी का दावा है कि युवक नशे की हालत में था और अभय सिंह व उनके भाई पर लगाए गए आरोप राजनीतिक रूप से उन्हें बदनाम करने की साजिश हैं.

घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल

वहीं इस मामले में पुलिस ने अभी तक मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. लेकिन स्थिति को नियंत्रित करने और जांच शुरू करने की बात कही जा रही है. घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है, और स्थानीय प्रशासन मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है. वहीं इस मामले की सूचना मिलने पर समाजसेवी चंदन यादव अपने समर्थकों के साथ पहले घायल से मिलने टीएमएच अस्पताल पहुंचे इसके बाद साकची थाना पहुंच कर आरोपियों के गिरफ्तारी के मांग के साथ थाने में जमकर विरोध जताया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now