सोशल मीडिया के माध्यम से एवं आनंद मार्ग के आह्वान पर डेंगू से पीड़ित मरीज की जान बचाने के लिए B+ ब्लड ग्रुप के संदीप कुमार चौधरी ने दिया सिंगल डोनर प्लेटलेट्स
जमशेदपुर, 6 अगस्त 2022
जमशेदपुर ब्लड बैंक में जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं आंनद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के आह्वान पर B+संदीप कुमार चौधरी ने सिंगल डोनर प्लेटलेट्स डेंगू से पीड़ित मरीज की जान बचाने के लिए दियाl
एसडीपी देने के पहले एसडीपी दाता को अपना पूरा चेकअप करवाना पड़ता है एवं जांच के दौरान कम से कम डेढ़ लाख से ज्यादा प्लेटलेट्स काउंट होने पर ही कोई भी व्यक्ति प्लेटलेट्स दे पाएगाl
संदीप कुमार चौधरी का मानना है कि मैं किसी पीड़ित मानव को उनकी जान बचाने में परमात्मा की कृपा से कुछ कर पाया इसलिए अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूंl
एसडीपी डोनेट करने की पूरी प्रक्रिया में लगभग (जांच एवं डोनेशन मिलाकर) 1घंटा का समय लगता है )