Slider

Good’s Train derailed: अब पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं.

घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर 17 जून को सियालदह जा रही कंचनजंघा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई थी

Kolkata. पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी रेल मंडल में रंगापानी स्टेशन के पास बुधवार को मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे (एनएफआर) के अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सब्यसाची डे ने बताया कि मालगाड़ी रंगापानी की ओर जा रही थी और पूर्वाह्न 11:45 बजे उसका खाली पेट्रोलियम डिब्बा पटरी से उतर गया.

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में रेल यातायात में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ है. डे ने बताया कि रेलकर्मियों ने पटरी से उतरे डिब्बे को तुरंत हटाकर पटरी खाली कर दी, ताकि अन्य रेलगाड़ियों के संचालन में व्यवधान न हो.

घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर 17 जून को सियालदह जा रही कंचनजंघा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई थी। हादसे में रेलगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए और 10 लोगों की मौत हो गई थी.
इस दौरान, घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि जो हो रहा है उससे हम बहुत चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल के फांसीदेवा/रंगापानी में ठीक उसी जगह आज दूसरा हादसा हुआ है, जहां छह हफ्ते पहले सबसे भीषण दुर्घटना हुई थी.
मंगलवार को झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर जाने से दो लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए थे.

इन्हें भी पढ़ें Jamshedpur:टीएमएच को लाभ पहुंचने के लिए जुस्को बना रही हैं जमशेदपुरवासियों को टीएमएच का रॉ -मैटेरियल !

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now