Chakardharpur. दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने कहा कि मेंस कांग्रेस का प्रयास रंग लाया है. 13 साल बाद ट्रैक मेंटेनर्स को जूनियर इंजीनियर बनने का मौका मिलेगा. 2010 में पीवे सुपरवाइजर्स के जूनियर इंजीनियर में विलय के बाद से विभागीय पदोन्नति का रास्ता बंद हो गया था.
मेंस कांग्रेस ने रेल मंडल व जोनल स्तर की पीएनएम बैठक में इस मांग को प्रमुखता से उठाया था. अधिसूचना जारी होने से रेलवे के ऑरेंज आर्मी (ट्रैक मेंटेनर्स) में खुशी की लहर है.
उन्होंने कहा कि मेंस कांग्रेस की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गयी है. रेलवे का सुचारु संचालन सुनिश्चित करने वाले ट्रैक मेंटेनर्स को जूनियर इंजीनियर बनने का अवसर मिलेगा.
ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चांद मोहम्मद ने एलडीसी में ट्रैक मेंटेनर को शामिल किया जाना यूनियन की जीत है. उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत 13 वर्षों के बाद एलडीसी ओपन टू ऑल के तहत 19 पदों के लिए आदेश निकाला गया है. इसमें इंजीनियरिंग विभाग के पीडब्ल्यूआइ के सभी श्रेणी के ट्रैक मेंटेनर, सभी आरटीजियन, सभी ब्लैक स्मिथ, सभी कर्मचारी इस पद में आवेदन कर सकते हैं.
चांद ने कहा कि ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस इसके लिए वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी का आभार व्यक्त करती है. जिन्होंने 13 साल के बाद चक्रधरपुर मंडल के ट्रैक मेंटेन को एलडीसी ओपन टू ऑल परीक्षा में बैठने का मौका दिया है. एलडीसी ओपन टू ऑल के 20% से जेइ पीडब्ल्यूआइ की 19 पोस्ट की नियुक्ति की जायेगी.