Breaking NewsJharkhand NewsPolitics

ACB खंगाल रही है अमर बाउरी व उनकी पत्नी की प्रॉपर्टी डिटेल

Ranchi. भाजपा विधायक दल के नेता व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी की संपत्ति का ब्यौरा एसीबी (भ्रष्टचार निरोधक ब्यूरो) जुटा रही है. ACB उनकी पत्नी कल्याणी देवी के नाम से खरीदी गयी अचल संपत्ति की भी जानकारी जुटाने में लगी है. इसके लिए एसीबी ने रांची के सभी रजिस्ट्री कार्यालयों में पत्र लिखा है.

एसीबी ने रजिस्ट्री ऑफिस से यह जानकारी मांगी है कि अमर कुमार बाउरी और कल्याणी देवी के नाम पर कितनी अचल संपत्ति खरीदी गयी है. एसीबी ने दोनों के पैन नंबर भी रजिस्ट्री ऑफिस को दिये हैं. एसीबी से पत्र मिलने के बाद रांची के सभी रजिस्ट्री ऑफिस में अमर कुमार बाउरी और उनकी पत्नी की प्रॉपर्टी की डिटेल खंगाली जा रही है.

गौरतलब है कि हेमंत सरकार की कैबिनेट के आदेश के बाद रघुवर दास सरकार में शामिल पांच पूर्व मंत्रियों के खिलाफ ACB ने पीई (प्रीमनलरी इंक्वाइरी) संख्या 02/2023 दर्ज की है. साथ ही झारखंड हाईकोर्ट में वर्ष 2020 में पंकज कुमार यादव ने रघुवर सरकार में मंत्री रहे नीलकंठ सिंह मुंडा, नीरा यादव, अमर बाउरी, लुइस मरांडी और रणधीर सिंह की संपत्ति की जांच के लिए एक जनहित याचिका दाखिल की है.

 

Share on Social Media