Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand News

ACB Raid in Jharkhand: एसीबी ने हजारीबाग सदर SDO के आवास व दफ्तर पर मारा छापा, चाईबासा, रांची के ठिकाने पर भी दी दबिश

Ranchi. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने हजारीबाग के सदर एसडीओ शैलेश कुमार के हजारीबाग, गिरिडीह, रांची, पश्चिमी सिंहभूम के ठिकाने पर बुधवार सुबह दबिश दी. गिरिडीह स्थित आवास और समाहरणाय स्थित उनके दफ्तर पर छापामारी की गयी. एसीबी के अधिकारी उनसे पूछताछ कर कर कई कागजात खंगाले रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, बड़गाईं अंचल जमीन मामले में ये कार्रवाई की गयी है. बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गिरिडीह और हजारीबाग के अलावा रांची, चाईबासा में स्थित उनके ठिकानों पर छापा मारा है.

बता दें कि बड़गाईं अंचल जमीन मामले में बरयातू थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी. इसके बाद अब इस मामले में एसीबी जांच कर रही है. बता दें कि शैलेश कुमार राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. वह इससे पहले रांची के बड़गाईं अंचल में बतौर अंचलाधिकारी काम कर चुके हैं. इसके अलावा बोरमो के भी एसडीओ रह चुके हैं. उनके पिता भी रिटायर्ड अफसर रह चुके हैं. शैलेश के भाई रिंकू सिन्हा गिरिडीह में मार्बल का कारोबार करते हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now