Adityapur: आदित्यपुर में रविवार को प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्थान का मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ उपस्थित थे. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि गौ दान और कन्यादान के समकक्ष रक्तदान है. मुझे खुशी हो रही है कि देश में जमशेदपुर रक्तदान में नंबर 1 है. मैंने भी 32 बार रक्तदान किया है. उन्होंने कहा कि सनातनी धर्म की रक्षा करने में शिवाजी महाराज के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया जाएगा. आज उनके नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बन रहा है और देश की सेना भी हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन चुकी है. दुनिया के किसी भी देश की सेना से हमारी सेना कम नहीं है. 9 अगस्त से 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा फहराने का अभियान देश में चलाया जाएगा. ़
Adityapur: रक्तदान शिविर में पहुंचे रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, रक्तदाताओं का बढ़ाया उत्साह, घर-घर तिरंगा फहराने की अपील
Related tags :