खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर के दांतन थाना के बंगाल-ओड़िशा सीमा पर स्थित सोनाकोनिया चेक पोस्ट पर पुलिस ने नाका चेकिंग अभियान चलाकर बंगाल से ओड़िशा की ओर जा रहे आलू से लदे ट्रक को रोका लिया. मालूम हो कि आलू की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर आम लोग परेशान है. वहीं, कीमतों को नियंत्रित करने के लिए टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है, जो लगातार आलू व सब्जियों की कीमतों पर नजर रख रही है. वहीं, प्रशासन ने भी राज्य से बाहर आलू भेजने पर पाबंदी लगा रखी है. पुलिसकर्मियों का कहना है कि विषेश अनुमति वाले कागजात जिन गाड़ियों के पास हैं, उन्हें ही दूसरे राज्य में जाने की अनुमति दी जा रही है. इधर, नवीन पटनायक ने ममता बनर्जी को पत्र लिखकर आपूर्ति जारी रखने का आग्रह किया है.
Related tags :