Ranchi : कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कसिस्ट-लेनिनिस्ट) लिबरेशन और मार्कसिस्ट कॉर्डिनेशन कमिटी (मासस) के एकीकरण को लेकर चार साल से चल रही प्रकिया पर दोनों पार्टियों की केंद्रीय कमेटी ने मोहर लगा दी है. इसकी औपचारिक घोषणा निरसा में 9 सिंतबर को आयोजित एकता रैली में होगी. विलय के बाद दोनों वामदलों का एकीकृत 23 सदस्यीय स्थायी कमेटी का गठन किया जायेगा. शनिवार को रांची प्रेस क्लब में दोनों वाम पार्टियों की संयुक्त प्रेस कांफ्रेस में मासस का माकपा माले में एकीकरण को लेकर बनी सहमति की घोषणा की गयी. प्रेस कांफ्रेस में कामरेड एके राय की लिखी पुस्तक धर्म और राजनीति एवं नयी दलित क्रांति का विमोचन भी किया गया.
Related tags :