नयी दिल्ली. एयर मार्शल अमरप्रीत सिंह को भारतीय वायुसेना का अगला प्रमुख नियुक्त किया गया है. उनके पास 5,000 घंटे से अधिक की उड़ान का अनुभव है. सिंह एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी का स्थान लेंगे. रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि वर्तमान में वायुसेना उप प्रमुख के पद पर कार्यरत सिंह 30 सितंबर को वायुसेना प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभालेंगे.
इसने कहा, ‘‘सरकार ने वर्तमान में वायुसेना के उप प्रमुख के रूप में कार्यरत एयर मार्शल अमरप्रीत सिंह को एयर चीफ मार्शल के पद पर अगले वायुसेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है. यह नियुक्ति 30 सितंबर को दोपहर बाद से प्रभावी होगी.’’
एयर चीफ मार्शल चौधरी 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होंगे. सत्ताइस अक्टूबर 1964 को जन्मे एयर मार्शल सिंह को दिसंबर 1984 में भारतीय वायुसेना की लड़ाकू विमान पायलट श्रेणी में शामिल किया गया था. लगभग 40 वर्षों की अपनी लंबी और प्रतिष्ठित सेवा के दौरान उन्होंने विभिन्न कमान और स्टाफ में काम किया है. सिंह विदेशों में भी सेवा में तैनात रहे हैं