National NewsSlider

रूस में प्रवेश नहीं कर पाएंगे अमेरिकी पत्रकार और व्यवसायी, 92 लोगों पर लगाया प्रतिबंध

मॉस्को. रूस ने 92 अमेरिकी नागरिकों को अपने देश में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इनमें वॉल स्ट्रीट जर्नल, न्यूयॉर्क टाइम्स और वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकारों सहित कई वकील और नामी व्यवसायी भी शामिल हैं. यूक्रेन के साथ युद्ध के बीच रूस और अमेरिका के बीच शीत युद्ध जारी है, इससे दोनों देशों के बीच संबंध काफी खराब हो गए हैं.

वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने जवाबी कार्रवाई करने पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि वह रूसी हस्तियों के खिलाफ प्रतिबंधों का जवाब दे रहा है. वहीं, अभी यह सत्यापित करना बाकी है कि सूचीबद्ध सभी लोगों के पास अमेरिकी राष्ट्रीयता है या नहीं.

मंत्रालय द्वारा टेलीग्राम पर प्रकाशित सूची में वॉल स्ट्रीट जर्नल के 14 कर्मचारी, न्यूयॉर्क टाइम्स के पांच पत्रकार और वाशिंगटन पोस्ट के चार पत्रकार शामिल हैं.

मंत्रालय ने कहा कि रूस अग्रणी उदारवादी-वैश्विक प्रकाशनों के संपादकीय कर्मचारियों और पत्रकारों को निशाना बना रहा है, जो रूसी सशस्त्र बलों के बारे में लिखते हैं और लोगों को उनका सच बताते हैं.

रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद से अमेरिका और यूरोपीय देशों ने कई चरणों में आर्थिक और सामाजिक प्रतिबंध रूस पर लगाकर दुनिया से अलग-थलग करने की कोशिश की है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now