Jamshedpur. झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सियासत में बदलाव के संकेत मिलने लगे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के भाजपा में जाने को लेकर चर्चा है. राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि चंपाई सोरेन झामुमो से नाराज हैं और वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं ! हालांकि, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि वे जहां हैं, वहीं ठीक हैं. अफवाहों को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
इधर, शनिवार को देवघर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में चंपाई सोरेन के भाजपा में आने के कयासों पर असम के सीएम सह विधानसभा चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्व सरमा ने कहा कि मैं चंपाई सोरेन के बारे में कोई लूज कमेंट नहीं करना चाहता. वे न तो मेरे संपर्क हैं और न ही पार्टी के संपर्क में हैं. हालांकि, हिमंता ने तारीफ करते हुए कहा कि चंपाई सोरेन के कार्यकाल में थोड़ा अच्छा काम हुआ. सीएम हेमंत सोरेन के पास बोलने के लिए बस मंईंया सम्मान योजना है. उसमें भी तीन लाख 60 हजार की बजाय सिर्फ एक हजार रुपये ही दे रहे हैं.
इस पूरे मामले पर झामुमो ने चुप्पी साध ली है. इस बाबत पूछे जाने पर महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि वह अभी रांची से बाहर हैं, इसलिए कुछ भी जानकारी नहीं है. झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि क्या है क्या नहीं, चंपाई ही बतायेंगे. इस बारे में वह कुछ नहीं कह सकते हैं.
रांची में लोबिन हेंब्रम मिले चंपाई से
पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम ने शनिवार को रांची आवास पर चंपाई सोरेन से मुलाकात की. आधे घंटे तक वह आवास में रहे. फिर निकल गये. इस संबंध में पूछे जाने पर चंपाई ने कहा कि यह एक सामान्य मुलाकात थी. वह अपने निजी काम से आये थे. दूसरी ओर पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि चंपाई सोरेन से उनके आवास में मिले थे. एक बीमारी के लिए जड़ी-बूटी का दवा पूछने आये थे. भाजपा में जाने के सवाल उन्होंने कहा कि समय का इंतजार करें.
चंपाई बोले, जहां हैं, वहीं ठीक हैं, अब क्या अफवाह फैल रहा है, ये हमको पता नहीं है…
मंत्री चंपाई सोरेन ने रांची में पत्रकारों के सवाल पर कहा कि अब क्या अफवाह फैल रहा है, ये हमको पता नहीं है. चंपाई ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि हमें ही पता नहीं है कि हम कहा जा रहे हैं या नहीं जा रहे हैं. चंपाई ने कहा कि वह जमशेदपुर जा रहे हैं. अफवाह पर उन्होंने कहा हमने भी सुना कि ऐसी बात चल रही है. पर हम जहां हैं वहीं ठीक हैं.