Ghatsila. पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला के नरसिंहगढ़ मैदान में रविवार को जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि झारखंड में परिवर्तन लाकर माटी, बेटी और रोटी को बचाना है. आदिवासियों की रक्षा भाजपा ही कर सकती है. आदिवासियों की जमीन बचाने के लिए कड़ा कानून बनाएंगे. कोई उनकी जमीन नहीं छीन पाएगा. अगर किसी ने उनकी जमीन छीन ली है, तो उसे वापस दिलाएंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर हमला बोला. कहा कि हेमंत सोरेन जी मुगालते में हैं कि भारीतय जनता पार्टी (भाजपा) उन्हें हटाने के लिए चुनाव लड़ रही है. अमित शाह ने कहा- अरे सोरेन बाबू, भाजपा आपको हटाने के लिए चुनाव नहीं लड़ रही है. भाजपा झारखंड में परिवर्तन लाने के लिए चुनाव लड़ रही है.
शाह ने यह भी कहा
*भाजपा झारखंड में अन्य जातियों को प्रभावित किए बिना ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित करेगी.
*झामुमो ने नक्सलवाद का समर्थन किया, केंद्र की भाजपा सरकार ने इसे समाप्त कर दिया है.
*अगर भाजपा सत्ता में आती है तो न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 51 वनोपजों की खरीद करेगी
*झारखंड में चुनाव व्यवस्था में बदलाव लाने और झामुमो को गरीब आदिवासियों के लिए निर्धारित धन को हड़पने से रोकने के लिए लड़ा जा रहा है.