FeaturedJharkhand NewsPoliticsSlider

Amit Shah ने कहा, विपक्ष को जो कहना है, कहे, 2029 में भी एनडीए सरकार ही आएगी, मोदीजी पीएम बनेंगे

Chandigarh. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चंडीगढ़ के मनीमाजरा में चौबीस घंटे जलापूर्ति सुनिश्चित करने वाली परियोजना का रविवार को उद्धाटन किया. पंजाब के राज्यपाल एवं केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया भी इस अवसर पर उपस्थित थे. कुल 75 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित इस परियोजना से मनीमाजरा के एक लाख से अधिक निवासियों को लाभ मिलेगा, जिनमें मॉडर्न हाउसिंग कॉम्प्लेक्स, शिवालिक एन्क्लेव, इंदिरा कॉलोनी और शास्त्री नगर में रहने वाले लोग भी शामिल हैं.

इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा. कहा कि जो नेता कहते हैं कि पांच साल सरकार नहीं चलने वाली, उनसे मैं कह देना चाहता हूं कि मोदी सरकार पूरे 5 साल चलेगी. कहा कि भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को तीन चुनाव में मिली सीटों से भी अधिक सीट जीतीं हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को चंडीगढ़ में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बने 24×7 जल आपूर्ति परियोजना का लोकार्पण करते हुए यह बात कही. इस क्रम में उन्होंने विपक्ष पर जमकर हल्ला बोला.

शाह  ने कहा कि विपक्ष को जो कहना है, कहने दीजिए 2029 में फिर एनडीए की ही सरकार सत्ता में आयेगी. मोदीजी पीएम बनेंगे. शाह ने पिछले 10 साल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, पीएम मोदी ने सर्जिकल स्टाइक (पाकिस्तान) और एयर स्टाइक किया. कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया गया. देश की जनता ने मोदी जी के काम पर भरोसा किया है. आगे भी भरोसा करेंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now