Crime NewsFeaturedJharkhand NewsSlider

Chakulia के माचाडीहा में मवेशी चरा रहे बुजुर्ग व Barsol में धनरोपनी कर रहे किसान की वज्रपात से मौत

Chakulia. जामुआ पंचायत स्थित माचाडीहा में वज्रपात से 70 वर्षीय भीम गोप की मौत हो गयी. भीम गांव के पशुओं को चराने के लिए जंगल ले जाया करते थे. हर दिन की तरह सोमवार को भी भीम गांव के पशुओं को लेकर जंगल चराने के लिए गये थे. सुबह 11 बजे अचानक तेज बारिश शुरू हुई. लगभग 3 घंटे तक क्षेत्र में झमाझम बारिश होती रही. इस बीच वज्रपात से मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.

इधर, बरसोल की ब्राह्मणकुंडी पंचायत अंतर्गत पांचबेड़िया गांव के खेत में धान रोपनी करने के दौरान ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पांचबेड़िया निवासी भोटा प्रधान के दामाद पश्चिम बंगाल (टेटूलिया) का शंकर सुई (39) खेत में धान रोपनी कर रहे थे. इसी दौरान बारिश के साथ वज्रपात होने से शंकर सुई की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना पाकर बरसोल पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेजा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now