- सोमवार को जिला मुखिया संघ उपायुक्त से मिलकर इस मुद्दे का हल निकालने की मांग करेगा
जमशेदपुर. रेलवे के अधीन आने वाले क्षेत्र में मुखिया फंड पर रोक से जिला मुखिया संघ आक्रोशित है. संघ ने कहा कि मुखिया फंड से विकास कार्य को पुन: चालू कराने को लेकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन की जरुरत होगी, तो संघ करेगा.
पंचायत भवन में हुई बैठक
इस मुद्दे को लेकर शनिवार को कीताडीह पंचायत भवन में जिला मुखिया संघ ने बैठक की. बैठक पलटन मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. इसमें रेलवे के अधीन आने वाले पंचायत क्षेत्र में मुखिया फंड से विकास कार्य को पुन: चालू कराने के मुद्दे पर अपनी बातों को रखा गया. सभी मुखिया ने कहा कि विकास कार्य होना चाहिए. प्रशासन को इसका रास्ता निकालना चाहिए. पलटन मुर्मू ने कहा कि रेलवे के अधीन क्षेत्र में सांसद व विधायक का विकास काम हो सकता है, तो मुखिया फंड से होने वाले विकास कार्य पर ही रोक क्यों है. सोमवार को जिला मुखिया संघ का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिलेगा और हल निकालने की मांग करेगा.
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में सालगे सोरेन, पानो मुर्मू, कानूराम बेसरा, अमृत माझी, तपन मुर्मू, पलटन मुर्मू, कान्हु मुर्मू, सरस्वती टुडू, राकेश मुर्मू, सुनील किस्कू, सुमी केराई, जोबा मार्डी, सिनगो मुर्मू, नागी मुर्मू, अभिषेक सरदार समेत अन्य मौजूद थे.