New Delhi. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की योजना से जुड़ने वालों नये सदस्यों की संख्या सितंबर महीने में सालाना आधार पर नौ प्रतिशत से अधिक बढ़कर 20.58 लाख रही है. इससे पता चलता है कि संगठित क्षेत्र में नौकरियां बढ़ रही हैं. श्रम मंत्रालय के बयान के अनुसार, सितंबर, 2023 के दौरान पंजीकृत नये कर्मचारियों की संख्या 18.88 लाख थी.
ईएसआईसी के वेतनमान पर रखे जाने वाले (पेरोल) कर्मचारियों के आंकड़ों से पता चला है कि सितंबर, 2024 में 20.58 लाख नए कर्मचारी जुड़े हैं. यह सितंबर, 2023 की तुलना में नौ प्रतिशत अधिक है. बयान में कहा गया है कि इस साल सितंबर के दौरान 23,043 नये प्रतिष्ठान ईएसआई योजना की सामाजिक सुरक्षा योजना के दायरे में आये. इससे उन प्रतिष्ठानों में काम कर रहे श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हुई है.
मंत्रालय ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि समीक्षाधीन महीने के दौरान जोड़े गए कुल 20.58 लाख कर्मचारियों में से 10.05 लाख कर्मचारी 25 वर्ष तक की आयु वर्ग के हैं. यह संख्या कुल पंजीकरण का लगभग 48.83 प्रतिशत है. साथ ही, आंकड़ों के स्त्री-पुरूष आधार पर विश्लेषण से पता चलता है कि सितंबर, 2024 में महिला सदस्यों का शुद्ध पंजीकरण 3.91 लाख रहा है. बयान में कहा गया है कि पेरोल आंकड़ा अस्थायी है. इसका कारण यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है.