Ranchi. झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन सरकार पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को ‘संरक्षण’ देने का आरोप लगाते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व शर्मा ने मंगलवार को मतदाताओं से राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए एकजुट होने की अपील की. रांची जिले के खिजरी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शर्मा ने दावा किया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वर्ष 2019 के चुनाव से पहले लोगों से किए गए वादों को पूरा करने में विफल रहे हैं.
उन्होंने दावा किया, ‘झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार वोट बैंक की राजनीति के लिए बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देती है. घुसपैठ के कारण हिंदू और आदिवासी आबादी घट रही है. साहेबगंज में मुस्लिम आबादी 35 प्रतिशत तक पहुंच गई है.
शर्मा ने आरोप लगाया कि घुसपैठिए आदिवासी महिलाओं से शादी कर रहे हैं और उनकी जमीन हड़प रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हम घुसपैठियों को भूमि हस्तांतरण रोकने के लिए एक कानून लाएंगे. मैं मतदाताओं से झारखंड की झामुमो नीत गठबंधन सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए एकजुट होने की अपील करता हूं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने कहा कि अगर उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आती है तो वह लोगों को 2.87 लाख सरकारी नौकरियां देगी.