Slider

सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत कई स्थान हुए अतिक्रमण मुक्त, शीघ्र ही बड़े पैमाने पर चलाए जाएंगे अतिक्रमण हटाओ अभियान , लिस्ट तैयारl फोटोग्राफी के बाद दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर होगी f.i.r.: अनुमंडल पदाधिकारी 

सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत कई स्थान हुए अतिक्रमण मुक्त, शीघ्र ही बड़े पैमाने पर  चलाए जाएंगे अतिक्रमण हटाओ अभियान , लिस्ट तैयारl दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर होगी f.i.r.: अनुमंडल पदाधिकारी

सरायकेला – खरसावां जिले में सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाने के लिए पूरे जिले में अभियान चलाने की बातें कही जा रही हैl सरायकेला के अनुमंडल पदाधिकारी श्री रामकृष्ण कुमार ने सरकारी जमीन अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैंl जिसके आलोक में अंचल अधिकारी गम्हरिया अंचल अंतर्गत वर्षों से कब्जा जमाए सरकारी जमीन पर से लोगों से अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान चला रहे हैं। गम्हरिया अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कई जगहों पर से अतिक्रमण हटाने हेतु अभियान चलाए जा रहे हैंl जिसके तहत मंगलम सिटी के पास के बाउंड्री वाल को  आदित्यपुर S टाइप के नीचे नगर निगम जाने वाले सड़क के पास है 20 से 25 है दुकानों को, कुलूपटांगा में सुधा डेयरी के पास तोड़ा गया और कई को तोड़ने के लिए नोटिस दिया गया है ।सपडा, आर आई टी 32 नंबर नदी किनारे आदित्यपुर थाना रोड जीआईड के पीछे सहित कई जगहों पर , सी आई मनोज कुमार सिंह के द्वारा तोड़वा दिया गया lअंचल अधिकारी मनोज कुमार द्वारा सख्त रुख अपनाते हुए पूरे अंचल क्षेत्र से सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने हेतु अभियान चलाए जा रहे हैं । वरीय अधिकारियों के आदेश पर बड़े पैमाने पर सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाए जाने की चर्चाएं चल रही हैl कई राजनीतिक दल के नेता भी अब अतिक्रमण के विरोध से अपना पैर पीछे कर रह हैl क्योंकि कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने पर विरोध करने वालों पर मामले भी प्रशासन दर्ज करने का मन बना लिया हैl प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के 20 -25 दिन बाद फोटोग्राफी कराई जाएगी और पुन अतिक्रमण हुआ तो करने वालों पर एफआईआर कर कानूनी करवाई की जाएगी। उक्त बातें संवाददाता को बातचीत के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी श्री राम कृष्ण कुमार द्वारा बताया गया और कहां गया कि किसी भी हाल में सरकारी जमीन का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा और अतिक्रमण करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे हर हाल में अतिक्रमणकारियों पर करवाई होगी।

एके मिश्र

Share on Social Media