Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Jharkhand: वोट बैंक के लिए सरकार के संरक्षण में हो रहा धर्म परिवर्तन: बाबूलाल मरांडी 

 

Ranchi.भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को जेएमएम और कांग्रेस की गठबंधन सरकार पर बड़ा हमला बोला.

उन्होंने कहा कि इस सरकार में जबरन धर्म परिवर्तन कराना एक प्रथा बन गयी है. यह सब कुछ सरकार के संरक्षण में वोट बैंक के लिए किया जा रहा है. वोट की राजनीति करने के लिए एक खास समुदाय को हेमंत सरकार ने हिम्मत दे रखी है. डराने की, धमकाने की और जान लेने की हिम्मत सरकार से आ रही है.

श्री मरांडी ने कहा कि धनवार प्रखंड के गुआखंडहर गांव से ऐसा ही मामला सामने आया है. विकास रविदास और उनकी पत्नी को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए विवश किया जा रहा है. मना करने पर राज्य सरकार के संरक्षण में पल रहे गुंडों द्वारा घर में घुस कर महिला से छेड़छाड़ की जा रही है. जातिसूचक गलियां दी जा रही है और धमकी दी जा रही है.

उन्होंने कहा कि पहले आदिवासी परिवार की महिलाओं से जबरन शादी और फिर धर्म परिवर्तन कराया गया. मना करने पर हत्या कर टुकड़े-टुकड़े करके फेंका गया, अब दलित परिवारों के साथ भी यही हो रहा है.

वोटबैंक की राजनीति करने वाली इस सरकार में प्रदेश का कोई भी आदिवासी, कोई भी हिंदू सुरक्षित नहीं है.

इन्हें भी पढ़ें:

Jamshedpur:टीएमएच को लाभ पहुंचने के लिए जुस्को बना रही हैं जमशेदपुरवासियों को टीएमएच का रॉ -मैटेरियल !

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now