FeaturedJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Jharkhand Assembly: बाबूलाल बोले-राज्य में आदिवासियों की आबादी घट रही, बदल रही डेमोग्राफी

Ranchi.भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि झारखंड में आदिवासियों की आबादी लगातार घट रही है. संताल परगना क्षेत्र की डेमोग्राफी में अप्रत्याशित बदलाव आया है. डेमोग्राफी का यह परिवर्तन लोकतंत्र के लिए खतरा है. जो चिंता का विषय है. जनसंख्या के आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के ये आंकड़े डेमोग्राफी में हुए बड़े बदलाव की ओर स्पष्ट संकेत कर रहे हैं. कहा कि इससे संबंधित पत्र मुख्यमंत्री को भी लिखा है.

उन्होंने भाजपा द्वारा किये गये मतदाता सर्वे के आंकड़ों पर कहा कि संताल परगना के 10 विधानसभा क्षेत्रों में 2019 से 2024 की मतदाता सूची में एक-एक बूथ पर 20 से लेकर 123 प्रतिशत तक मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है. मरांडी ने कहा कि देश की संवैधानिक व्यवस्था में जनसंख्या के सानुपातिक अनुपात के अनुसार एसटी, एससी के लिए लोकसभा, विधानसभा चुनावों और नौकरियों में आरक्षण की व्यवस्था की गयी है. इसलिए आदिवासियों की जनसंख्या घटने से न केवल डेमोग्राफी बदल रही है, बल्कि आरक्षण प्रतिशत भी घटने की नौबत आयेगी. इससे सर्वाधिक नुकसान आदिवासी समाज को होगा. भाजपा ने इसे लेकर चुनाव आयोग को भी ज्ञापन सौंपा है और जांच कराने की मांग की है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now