Breaking NewsNational News

ट्रेन में ‘स्टंट’ करने वाले हो जाएं सावधान, रेलवे ने जारी की चेतावनी, अब होगी सख्त कार्रवाई

मुंबई. मुंबई के सेवरी स्टेशन पर चलती लोकल ट्रेन पर चढ़ कर एक अज्ञात लड़के को खतरनाक ‘स्टंट’ (कलाबाजी) करते हुए दिखाने वाले वीडियो के सामने आने के बाद मध्य रेलवे को सख्त चेतावनी जारी करने के साथ उस लड़के की तलाश शुरू करनी पड़ी. यह स्टंट हार्बर लाइन नेटवर्क पर किया गया। कुछ इंटरनेट उपयोगकर्ताओं द्वारा घटना का वीडियो सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किए जाने के बाद मध्य रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया.

एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि लड़के का पता लगाने और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं.
मध्य रेलवे ने एक विज्ञप्ति जारी कर जनता से ऐसे असुरक्षित कृत्यों से बचने की अपील की जो इसमें शामिल व्यक्तियों और अन्य यात्रियों, दोनों के जीवन के लिए खतरा हैं. मध्य रेलवे ने इस बात पर जोर दिया कि इन खतरनाक कृत्यों के घातक परिणाम हो सकते हैं और ‘स्टंट’ करने वाले समेत अन्य यात्रियों के जीवन को खतरे में डाल सकते हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now