Best Multibagger Stock: स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले ज्यादातर निवेशकों को एक अच्छे शेयर की तलाश रहती है। आज हम आपको ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं, जिसने ₹20,000 के इन्वेस्टमेंट को 1 करोड़ रुपए से भी ज्यादा बना दिया है। आप भी जानकर हैरान होंगे कि ऐसा कौन सा स्टॉक है जो हमारी नजर से बच गया। यहां पर जो स्टॉक हम बताएंगे, उसका प्राइस किसी समय सिर्फ ₹2.5 था, लेकिन अब यह शेयर ₹1,500 से भी ज्यादा का हो चुका है।
मल्टीबैगर स्टॉक्स हम आपके लिए ढूंढकर लाते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी, जिसका नाम ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड है, इसके बारे में थोड़ा विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।
Best Multibagger Stock बना ₹2.5 का शेयर
यहां पर आज हम ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर के बारे में बात कर रहे हैं। इस शेयर में इन्वेस्ट करने वाले निवेशकों को 65,000% का कुल रिटर्न मिल चुका है। 22 नवंबर को जब शेयर मार्केट क्लोज हुआ, उस समय यह शेयर 0.87% की गिरावट के साथ ₹1,552.10 पर बंद हुआ। अगर आपने इस शेयर में 2019 में सिर्फ ₹20,000 का इन्वेस्टमेंट किया होता, तो आज इसकी वैल्यू 1 करोड़ रुपए के बराबर हो गई होती।
Authum Investment & Infrastructure Ltd
5 साल पहले, 1 नवंबर 2019 को, इस कंपनी के शेयर का प्राइस मात्र ₹2.57 था। पिछले 1 साल में इसका सबसे ज्यादा प्राइस 4 नवंबर 2024 को देखा गया है, जहां पर यह ₹1,689.95 के लेवल पर पहुंच गया था। अगर आप कैलकुलेशन करें, तो अगर आपने 1 नवंबर 2019 को ₹50,000 का इन्वेस्टमेंट इस शेयर में किया होता, तो मात्र 5 साल में ही आपका निवेश किया गया पैसा ₹3 करोड़ पर पहुंच गया होता। ऐसे में आप समझ सकते हैं कि इस शेयर ने अपने इन्वेस्टर्स को कितना मालामाल कर दिया है।
इन्वेस्टर का पैसा 6 महीने में हुआ डबल
अगर आप इस कंपनी के पिछले 6 महीने के रिटर्न को ध्यान से देखेंगे, तो इसने अपने इन्वेस्टर के पैसे को पिछले 6-7 महीने में 100% से भी ज्यादा का रिटर्न दे दिया है। अगर आपने 6 महीने पहले भी इस शेयर में पैसा इन्वेस्ट किया होता, तो आपकी द्वारा इन्वेस्ट की गई राशि डबल हो गई होती। पिछले 1 साल के रिटर्न को ध्यान से देखें, तो 120% से भी ज्यादा का रिटर्न इस शेयर ने दिया है। साल 2024 में अगर आप इसके रिटर्न पर नजर डालेंगे, तो आपको 60% से भी ज्यादा का रिटर्न देखने को मिलता है।
Authum Investment & Infrastructure Market Cap
कंपनी के मार्केट कैप की बात करें, तो कल ₹28,400 करोड़ से भी ज्यादा का मार्केट कैप देखने को मिला। प्रमोटर्स ने इस कंपनी में अपनी मजबूत होल्डिंग बनाए रखी है। प्रमोटर्स के पास 74.95% की हिस्सेदारी है। इस साल कंपनी का शुद्ध प्रॉफिट ₹842 करोड़ देखा गया है, जो पिछले साल की तुलना में 56% कम है। साल 2023 में इस कंपनी का शुद्ध प्रॉफिट ₹1,939 करोड़ था।
डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में आप सोच-समझकर ही इन्वेस्टमेंट करें। यहां पर हमने जो भी जानकारी दी है, वह सिर्फ एजुकेशन के उद्देश्य से दी गई है। मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले अपनी फाइनेंशियल स्थिति, आपकी रिस्क की क्षमता आदि का आकलन करें। यहां पर हम आपको किसी भी प्रकार के निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं। आपके किसी भी प्रकार के प्रॉफिट और लॉस के जिम्मेदार आप खुद होंगे।
Also Read :-
- stock market : आदाणी मामले में गिरावट के बाद शेयर बाजार में लौटी जोरदार तेजी, सेंसेक्स उछलकर 79,000 के पार, निफ्टी 557 अंक चढ़ा
- Adani Impact on Stock Market: अदाणी समूह के शेयरों में भारी गिरावट के बाद टूटा शेयर बाजार, निवेशकों के 5.27 लाख करोड़ रुपये डूबे
- Stock Market Crash: सेंसेक्स में 1769 अंकों की बड़ी गिरावट निवेशकों के डूबे करीब 10 लाख करोड़ रुपये