Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

BHARAT BAND: आरक्षण के मुद्दे पर आज ‘भारत बंद’, स्कूल-कॉलेज बंद, इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी बंद से मुक्त

Jamshedpur. एससी-एसटी आरक्षण के मुद्दे पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने 21 अगस्त को ‘संपूर्ण भारत बंद’ का आह्वान किया है. इस बंद को झामुमो ने समर्थन दिया है. बंद सुबह 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक है. कहा गया है कि मेडिकल सेवाओं, पुलिस और फायर सेवाओं को छोड़ कर सब कुछ बंद रहेगा. स्कूल, कॉलेज भी बंद कराने की बात कही गयी है. विगत दिनों एससी, एसटी के आरक्षण में वर्गीकरण पर भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया निर्णय इस वर्ग के उत्थान एवं मजबूती के मार्ग में बाधक है. सामाजिक संगठनों द्वारा उक्त निर्णय के विरोध में दिनांक 21 अगस्त को संपूर्ण भारत बंद का निर्णय लिया गया है. 21 अगस्त को भारत बंद के समर्थन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पलामू में आयोजित होनेवाला कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री अब 22 अगस्त को ‘झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना’ का शुभारंभ करने पलामू जायेंगे.

जिलों को किया अलर्ट

21 अगस्त के भारत बंद के दौरान विभिन्न मॉल, दुकान, कार्यालय, मंडी-मार्केट, बस व रेल सेवा को बलपूर्वक बंद कराये जाने की आशंका है. इसको देखते हुए राज्य पुलिस की विशेष शाखा ने सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट किया है. कहा है कि बंद को देखते हुए विधि व्यवस्था, प्रशासनिक सतर्कता व निगरानी जरूरी है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now