FeaturedJamshedpur NewsJharkhand News

विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानांतरण कभी भी- डीआईजी कोल्हान

विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानांतरण कभी भी- डीआईजी कोल्हान

कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा विधि व्यवस्था हर हाल में बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाने को अतिरिक्त फोर्स उपलब्ध कराने के अलावा विशेष टीम द्वारा निगरानी भी की जा रही है। पूर्व में भी कुछ पदाधिकारियों की कर्तव्य और कार्य में लापरवाही बरतने पर उन्हे निलंबित किया गया है। उक्त बातें कोल्हान डीआईजी श्री अजय लिंडा द्वारा संवाददाता को बातचीत के क्रम में बताया गया।

कोल्हान डीआईजी श्री लिंडा ने कहा की विधि व्यवस्था बनाए रखने एवं शिकायत मिलने पर कभी भी पदाधिकारियों की स्थानांतरण की जा सकती है ।वहीं डीआईजी के निर्देश पर पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार द्वारा बुधवार को उलीडीह और बिरसानगर थाना प्रभारी समेत छह एसआई का तबादला किया है।

उलीडीह ओपी प्रभारी मेघनाथ मंडल को सिदगोड़ा थाना और बिरसानगर थाना प्रभारी तरुण कुमार को बिष्टुपुर थाना में एसआई के रुप में कार्य करने के लिए पदस्थापित किया है। बिष्टुपुर
थाने में पदस्थापित एसआई प्रभात
कुमार को बिरसानगर थाना प्रभारी
और टेल्को थाना के एसआई
विनोद टुडू को उलीडीह का प्रभारी
बनाया गया है। सीतारामडेरा थाना
के एसआई रंजीत कुमार सिंह को
पटमदा थाना का प्रभारी बनाया गया
है। पटमदा थानेदार अशोक राम को
गोलमुरी पुलिस केंद्र भेजा गया है। कोल्हान डीआईजी श्री अजय लिंडा ने संवाददाता से बातचीत में बताया कि कर्तव्य और कार्यों में लापरवाही बरतने वाले,और विधि व्यवस्था पर हमारी निगाहें हैं।
ए के मिश्र

Share on Social Media