Jamshedpur NewsSlider

TINPLATE COMPANY में बोनस समझौता, 860 कर्मचारियों में बंटेंगे 4.68 करोड़ रुपए

जमशेदपुर. टाटा स्टील टिनप्लेट डिवीजन (टिनप्लेट कंपनी ) में भी बोनस समझौता हो गया है. टाटा स्टील टिनप्लेट डिवीजन के कर्मचारियों को 17.89 प्रतिशत बोनस मिलेगा. कर्मचारियों को अधिकतम 1 लाख 694 रुपए बोनस मिलेगा. इस बार कंपनी के 860 कर्मचारियों के बीच 4 करोड़ 68 लाख बोनस की राशि बंटेगी. पिछले साल 895 कर्मियों के बीच 5 करोड़ 31 लाख 70 हजार 319 रुपए बोनस बंटा था. सोमवार की शाम कंपनी प्रबंधन और यूनियन के बीच बोनस समझौते पर हस्ताक्षर हुआ. पिछले साल कर्मचारियों को 20 प्रतिशत बोनस मिला था.

गत वर्ष टिनप्लेट के पुराने ग्रेड के कर्मचारियों को अधिकतम 85,122 रुपए और न्यूनतम 53,897 रुपए मिले थे. एनएस ग्रेड के कर्मचारियों को अधिकतम 64,034 रुपए और न्यूनतम 19,728 रुपए बोनस मिले थे. बोनस समझौते पर यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल, महामंत्री मनोज कुमार सिंह, वाइस प्रेसिडेंट सतनाम सिंह, गौतम दे, मुन्ना खान,अस्सिटेंट सेक्रेटरी, वकील खान, साईं बाबू राजू, जगजीत सिंह, कोषाध्यक्ष संजय कुमार, सह कोषाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार सिंह ने हस्ताक्षर किए.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now