Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsPoliticsSlider

Rahul Gandhi: तिजोरी खोलकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने PM मोदी के नारे ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का मजाक उड़ाया

Mumbai. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होना है. इससे पहले कांग्रेस ने प्रदेश की महायुति सरकार पर हमला किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी नेता राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव कुछ अरबपतियों और गरीबों की विचारधारा के बीच की लड़ाई है. जाति जनगणना हमारे सामने सबसे बड़ा मुद्दा है. हम इसे करेंगे.

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का मजाक उड़ाया. सबके सामने उन्होंने एक तिजोरी निकाली और उसमें से मोदी और उद्योगपति गौतम अदाणी का एक पोस्टर निकाला. इतना करने के बाद कांग्रेस नेता ने कहा- जब तक ये साथ हैं तब तक ये सुरक्षित हैं.

मुंबई में मीडिया को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हम आरक्षण पर लगी 50 प्रतिशत की सीमा हटा देंगे. धारावी पुनर्विकास योजना पर उन्होंने कहा कि भूमि वहां रहने वाले लोगों की है. पूरी राजनीतिक मशीनरी एक केवल व्यक्ति की मदद के लिए इस्तेमाल की जा रही है. ‘फॉक्सकॉन’, ‘एयरबस’ जैसी 7 लाख करोड़ रुपये की बड़ी परियोजनाएं गुजरात चली गई. इससे महाराष्ट्र के युवाओं की नौकरियां छिन गईं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now