Ranchi.भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी. इसी के साथ 15 अक्टूबर 2024 की शाम साढ़े तीन बजे से झारखंड में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. राज्य में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होंगे. मतगणना 23 नवंबर को होगी. चुनाव प्रचार में उम्मीदवार अधिकतम 40 लाख रुपए तक खर्च कर सकते हैं. झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने धुर्वा के निर्वाचन सदन में पत्रकारों को ये जानकारी दी. पत्रकार वार्ता में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा और संदीप सिंह भी मौजूद थे.
स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव प्राथमिकता
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना 18 और दूसरे चरण की 22 अक्टूबर को जारी होगी. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करेगा. स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव उनकी प्राथमिकता होगी. शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाना भी उनकी प्राथमिकता सूची में है.
Jharkhand Election: झारखंड विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार में अधिकतम 40 लाख खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी, बोले सीईओ के रवि कुमार
Related tags :