Crime NewsNational NewsSlider

सीबीआइ की बड़ी कार्रवाई, इडी के सहायक निदेशक को 20 लाख रुपये घूस लेते किया गिरफ्तार

नयी दिल्ली. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने मुंबई के एक जौहरी से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में ईडी के एक सहायक निदेशक को गिरफ्तार किया है. सीबीआइ के अनुसार, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अधिकारी यादव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया. संदीप इडी द्वारा दर्ज केस में एक जौहरी के बेटे को राहत देने के लिए 20 लाख रुपये की रिश्वत ले रहा था. उसी वक्त सीबीआई के अधिकारियों ने उसे लाजपत नगर से गिरफ्तार किया है.

सीबीआइ के जाल में ऐसा फंसा संदीप

सीबीआइ को ईडी अधिकारी के रिश्वत लेने की शिकायत मिली थी. उसी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने जाल बिछाया और संदीप को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. सीबीआइ के अनुसार ईडी ने 3 और 4 अगस्त को ज्वेलर के परिसरों में छापेमारी की थी. उस दौरान ईडी के सहायक निदेशक संदीप सिंह यादव ने ज्वेलर के बेटे को 25 लाख रुपये का भुगतान नहीं करने पर गिरफ्तार करने की कथित तौर पर धमकी दी. हालांकि, बात 25 लाख से घटकर 20 लाख पर आ गई और दोनों में सहमति बन गई. जिसके बाद आज सीबीआई ने जाल बिछाकर संदीप को रंगे हाथ पकड़ लिया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now