

Chaibasa. चाईबासा में शुक्रवार की शाम बड़ा हादसा सामने आया. यहां ओवरब्रिज पर ट्रक और स्कार्पियो में सीधी टक्कर हो गयी. इस हादसे में शादी समारोह में जा रही स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं इसमें सवार कुछ लोग जख्मी हो गये.. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उपचार के बाद सभी को छोड़ दिया गया.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों गाड़ियों को जब्त कर सदर थाना लाया गया.

