Chaibasa. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर नाबालिग लड़के की मौत हो गयी. उसकी पहचान मुफस्सिल थाना के डांगुरपी गांव निवासी राजेश सुंबरूई का बेटे बुधराम सुंबरूई (15) के रूप में की गयी. पिता राजेश सुंबरूई घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल ले आये, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना रविवार शाम की है. पिता राजेश सुंबरूई ने बताया कि करकट्टा गांव में फुटबॉल मैच चल रहा है. उसका बेटे मैच देखने गया था. शाम को मैच देखकर गांव पैदल लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में गांव के पास बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गया. मृतक बुधराम सुंबरूई सबसे बड़े बेटे था.
Related tags :